घर में नहीं थी पत्नी, पति ने पड़ोसन को लगाया फोन, नहीं उठाने पर पी लिया जहर… फिर लगा ली फांसी

घर में नहीं थी पत्नी, पति ने पड़ोसन को लगाया फोन, नहीं उठाने पर पी लिया जहर… फिर लगा ली फांसी

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक ने पड़ोसन के बात न करने पर सुसाइड कर ली. मौत से पहले उसकी पड़ोस में रहने वाली महिला से व्हाट्सएप पर चैट हुई. युवक ने उससे वीडियो कॉल करने को कहा जिसपर उसने मना कर दिया. युवक ने पड़ोसन को दो वीडियो भेजे. एक में वह मच्छर मारने वाला हिट स्प्रे पीते दिखा तो दूसरी में उसने फांसी का फंदा दिखाया. मृतक युवक शादीशुदा था और उसकी तीन साल की बेटी थी. जिस वक्त युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दी उस दौरान पत्नी आपने मायके गई हुई थी. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

युवक की उसके पड़ोस में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला से दोस्ती थी. वह उससे मिलता जुलता रहता था. उसके बीच की दोस्ती धीरे-धीरे लोगों के बीच चर्चा बनी हुई थी. युवक की चार साल पहले फिरोजाबाद निवासी लड़की से शादी हो चुकी थी. बाबजूद इसके युवक का अपनी पड़ोसन से बातचीत बंद नहीं हुई. दोनों के बीच हुई चैट लोगों के बीच वायरल हो रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक की सुसाइड से मचा हड़कंप

घटना आगरा के एत्मादुद्दौला इलाके के ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस टू की है. यहां के रहने वाले रवि का उसकी पड़ोसन महिला के साथ दोस्ती थी. सोमवार सुबह रवि का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला. घर में बीमार पिता मौजूद था. रवि की पत्नी अपने मायके फिरोजाबाद गई हुई थी. रवि की मौत से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. रवि ने सुसाइड क्यों की इसकी जांच की गई. उसके मोबाइल को चैक किया तो उसमें रात करीब पौने दो बजे तक की व्हाट्सएप चैट मिली. उसकी बात पड़ोस की महिला से होना पाई गई.

पड़ोसन ने नहीं की बात तो उठाया आत्मघाती कदम

व्हाट्सएप चैट से मालूम हुआ कि उसकी पड़ोसन किसी अन्य युवक को देख हस गई थी. रवि ने उस युवक को लेकर सवाल किया था. फिर दोनों के बीच वॉइस कॉल पर हुई. युवक ने सुसाइड की धमकी दी, जिसका महिला पर कोई असर नहीं पड़ा. इससे नाराज होकर रवि ने पहले एक कटोरी में हिट स्प्रे निकाला और उसे पी गया. बाद में उसने फांसी का फंदा डाला और दोनों वीडियों पड़ोसन को भेजी. इस पर महिला ने लिखा कि जो करना है करो, उसे भूल जाओ. उसे परेशान करने के लिए ही जिंदगी में आए थे. इसके बाद युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!