अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में गाने गाकर उन फिल्मों को खास बनाया है। अरिजीत सिंह की आवाज के लिए तो उन्हें हर कोई ही पसंद करता है, लेकिन अरिजीत सिंह के व्यवहार के लिए भी फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। अरिजीत सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अरिजीत सिंह अपनी एक फीमेल फैन से माफी मांगते नजर आ रहे हैं। अरिजीत सिंह के इस वीडियो पर भी उनकी खूब तारीफ हो रही है।
सुरक्षाकर्मी ने पकड़ी गर्दन
हाल ही में अरिजीत सिंह का यूके में एक कॉन्सर्ट हुआ था। यह वीडियो उसी कॉन्सर्ट का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अरिजीत की फैन उनसे हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ रही है। तभी अरिजीत की सुरक्षा के लिए आए गार्ड उस महिला की गर्दन पकड़कर उसे पीछे कर रहे हैं।
अरिजीत सिंह ने अपनी फीमेल फैन से मांगी माफी
स्टेज के पास हुई इस हरकत पर अरिजीत सिंह का ध्यान जाता है। वो तुरंत अपनी फैन से माफी मांगते हैं। वो अपने हाथ से अपना गला पकड़ते हुए कहते हैं, “किसी को इस तरह पकड़ना उचित नहीं है। दोस्तों प्लीज बैठ जाइए। इसके बाद अरिजीत उस महिला से सीधी बातचीत करते हुए कहते हैं काश मैं आपको बचाने के लिए वहां होता, लेकिन मैं नहीं था। प्लीज बैठ जाइए।”
पहले भी वायरल हो चुका है वीडियो
बता दें, कुछ दिनों पहले अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट का एक और वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में देखा गया था कि जब अरिजीत सिंह स्टेज पर गाना गा रहे होते हैं तभी कोई स्टेज के किनारे पर खाना और एक ड्रिंक का कैन रख देता है। अरिजीत वो दोनों चीजें उठाते हैं और कहते हैं कि ये स्टेज मेरा मंदिर है, यहां आप ऐसा नहीं कर सकते हैं।