चुनाव के बाद डराने वालों का हिसाब होगा, राजौरी में NC PDP और कांग्रेस पर अमित शाह का हमला

चुनाव के बाद डराने वालों का हिसाब होगा, राजौरी में NC PDP और कांग्रेस पर अमित शाह का हमला

 

जम्मू-कश्मीर में की फिजा इन दिनों चुनावी रंग में रंगी हुई हैं. सूबे में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, इससे पहले साल 2014 में चुनाव हुआ था. मतदान को लेकर यहां की आवाम भी काफी उत्साहित है. पहले चरण का मतदान बीते 18 सितंबर को संपन्न हो गया है. वहीं अब दूसरे चरण को लेकर जोर शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. इसी कड़ी में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को राजौरी पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.

अमित शाह ने सूबे की आवाम को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार ने तय किया है कि महा सम्मान योजना के तहत परिवार की सबसे वरिष्ठ महिला को सरकार हर साल 18,000 रुपए देगी. शाह ने कहा कि किसानों को वर्तमान में हर साल 6,000 रुपए मिल रहे हैं, लेकिन बीजेपी इस रकम को बढ़ाकर 10,000 रुपए करेगी. प्रदेश के विकास पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो जम्मू में एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाएगा, साथ ही मेट्रो सेवा भी शुरू की जाएगी.

नेशनल कांफ्रेंस पर अमित शाह का हमला

बेजेपी नेता ने कहा कि सरकरा हर साल जम्मू-कश्मीर में 100 मंदिरों का जीर्णोद्धार करेगी, साथ ही विस्थापित लोगों के पुनर्वास का काम भी करेगी. नेशनल कांफ्रेंस पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी के उम्मीदवार यहां के लोगों को डराते धमकाते हैं. शाह ने कहा कि किसी को भी इनसे डरने की जरूरत नहीं है. मतगणना के बाद सभी डराने वालों का हिसाब होगा.

इसके आग शाह ने कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी पर जमकर तीखे वार किए. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सालों तक इन पार्टियों ने यहां के लोगों का अधिकार छीना उन्हें लोकतंत्र से दूर रखा, ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला पंचायत का चुनाव होने नहीं दिया. शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में ये तीनों परिवार अपना राज चलाते रहे.

‘पीएम ने तीन परिवारों के सपने को चूर-चूर किया’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम ने इन तीन परिवारों के सपने चूर-चूर कर दिया है. सरपंच, ब्लॉक, जिला को मिलाकर आज 30 हजार युवा लोकतंत्र के लाभार्थी बने हैं. शाह ने कहा कि सूबे के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि है. जो सुरंग यहां बनाई गई है, रेल का विचार कर बनाया है, वो दिन दूर नहीं जब जम्मू-कश्मीर की जनता यहां से सीधे दिल्ली पहुंचेगी.

‘ये ऐतिहासिक चुनाव है’

अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद ये पहला चुनाव होने जा रहा है. ये चुनाव दलितों, पिछड़ों, गुर्जर बकरवाल और पहाड़ियों को आरक्षण मिलने के बाद हो रहा है. शाह ने इस चुनाव को ऐतिहासिक करार दिया. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का सूपड़ा साफ होने वाला है. पहले चरण के मतदान प्रतिशत से पता चलता है कि इस बार सूबे में बीजेपी की सरकार बनेगी और लोकतंत्र की जीत होगी.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!