Saif Ali Khan: वो एक्टर जिसने ग्रे शेड के किरदारों में हासिल कर ली है मास्टरी, ‘देवरा’ लगा देगी इस कलाकारी पर ठप्पा

Saif Ali Khan: वो एक्टर जिसने ग्रे शेड के किरदारों में हासिल कर ली है मास्टरी, ‘देवरा’ लगा देगी इस कलाकारी पर ठप्पा

रिलीज से पहले ही जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ बॉक्स ऑफिस के कई रिकार्ड्स तोड़ रही है. इस फिल्म का निर्देशन मशहूर तेलुगू निर्देशक कोरताला शिवा ने किया है. देवरा फिल्म इस वजह से भी चर्चित है, क्योंकि इस फिल्म में बॉलीवुड के दो बड़े चेहरे प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं. एक जान्हवी कपूर और दूसरे मशहूर एक्टर सैफ अली खान. सैफ इस फिल्म में सीधे जूनियर एनटीआर से पंगा लेते हुए नजर आएंगे. यानी वो ‘देवरा’ के विलेन हैं. इससे पहले भी सैफ अली खान ने अपने की नेगेटिव किरदारों से दिल जीता है. तो आइए एक नजर डालते हैं, सैफ अली खान की कुछ चुनिंदा फिल्मों पर, जिसमें उन्होंने विलेन बनकर हीरो को भो पीछे छोड़ दिया.

1. ओमकारा

18 साल पहले 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओमकारा’ में सैफ अली खान ने ‘लंगड़ा त्यागी’ का किरदार निभाया था. विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए सैफ अली खान ने कई अवॉर्ड जीते थे. सैफ अली खान के साथ इस फिल्म में करीना कपूर, अजय देवगन, बिपाशा बसु, कोंकणा सेन शर्मा और विवेक ओबेरॉय के भी अहम किरदार थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सैफ को लगभग 18-20 थप्पड़ खाने पड़े थे. दरअसल इस फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए सैफ ने कहा था कि ‘ओमकारा’ के एक सीन में लंगड़ा त्यागी को उनकी पत्नी कोंकणा सेन शर्मा से दो थप्पड़ पड़ते हुए दिखाया गया है. इस सीन का रिहर्सल करते समय उन्हें 20 थप्पड़ पड़े थे.

2. तान्हाजी

अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘तान्हाजी’ में सैफ अली खान ने उदयभान सिंह का किरदार निभाया था. एक ऐतिहासिक घटना से प्रेरित कहानी पर बनी इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया था. अपनी शानदार एक्टिंग से इस फिल्म में सैफ ने अजय देवगन को कड़ी टक्कर दी थी.

3. आदिपुरुष

प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में सैफ रावण बने थे. इस फिल्म का निर्देशन भी ओम राउत ने किया था. प्रभास और कृति सेनन की एक्टिंग से ज्यादा इस फिल्म में सैफ अली खान की एक्टिंग की तारीफ हुई थी. हालांकि इस फिल्म को जिस अंदाज में पेश किया गया था, वो ऑडियंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आया था और ये फिल्म विवादों में फंस गई थी.

4. कुर्बान

फिल्म ‘कुर्बान’ में सैफ अली खान एक आतंकवादी के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन रेंसिल डिसिल्वा ने किया था. सैफ अली खान के साथ इस फिल्म में करीना कपूर, विवेक ओबेरॉय, किरण खेर जैसे कई टैलेंटेड एक्टर्स भी शामिल थे.

5. एक हसीना थी

उर्मिला मातोंडकर की फिल्म ‘एक हसीना थी’ में सैफ अली खान एक ‘दीवाने आशिक’ के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था. 24 साल पहले यानी साल 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म में सैफ पहली बार नेगेटिव भूमिका में नजर आए थे.

6. देवरा

27 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘देवरा’ में सैफ अली खान ‘भैरा’ की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस किरदार के साथ सैफ अली खान साउथ इंडस्ट्री में बतौर एक्टर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. इसमें भी वो विलेन के रोल में ही हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!