Rojgar Mela Bihar 2024: बिहार में आठवीं पास से ग्रेजुएट तक के लिए रोजगार मेला, मिलेगी इतनी सैलरी की नौकरी

Rojgar Mela Bihar 2024: बिहार में आठवीं पास से ग्रेजुएट तक के लिए रोजगार मेला, मिलेगी इतनी सैलरी की नौकरी

Bihar Rojgar mela 2024 Date: बिहार में नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। जल्द ही बिहार के बेगूसराय में रोजगार मेला लगने जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं के पास नौकरी पाने का चांस है। ऐसे में जो उम्मीदवार कई जगह एप्लिकेशन फॉर्म भेज चुके हैं या काफी समय से अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, वो इस जॉब फेयर में भाग ले सकते हैं। इस मेले में आठवीं पास से लेकर ग्रेजुएट युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी। जानिए बिहार के रोजगार मेले में नौकरी कैसे मिलेगी? कहां और किस समय जॉब फेयर में शामिल हो सकते हैं?

Upcoming Job Fair 2024: कब है जॉब फेयर

बिहार रोजगार विभाग समय-समय पर युवाओं को नौकरी के मौके देने के लिए अलग-अलग जगहों पर रोजगार मेला आयोजित करता रहा है। इसी क्रम में इस साल का सबसे बड़ा रोजगार मेला बेगूसराय जिले के खुदाबंदपुर ब्लॉक में 1 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहा है। जिसमें सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। इस करियर मेले में 15 से ज्यादा कंपनियां भाग ले रही हैं। इन कंपनियों में आरटीएस ग्लोबल, इंफोसिस, एलआईसी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। जो योग्य अभ्यर्थियों का चयन करके नौकरी पर रखेंगी।

Rojgar Mela 2024 Age Limit: चयन प्रक्रिया

बता दें कि इस जॉब फेयर में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल तक होनी चाहिए। वहीं चयन के बाद अभ्यर्थियों को पदानुसार 12 हजार से 21 हजार रुपये प्रति महीने का वेतन मिलेगा। ये कंपनियां आठवीं पास से लेकर ग्रेजुएट पदों पर सीधे इंटरव्यू के जरिए अभ्यर्थियों नौकरी पर रखेंगी। इसके लिए इंटरव्यू राउंड और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को अलग-अलग शहरों में काम करने का मौका मिलेगा।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रोजगार मेले में जाते समय अपने सभी तरह के डॉक्यूमेंट्स जरूर लेकर जाएं। साथ ही वैलिड आईडी प्रूफ और रंगीन पासपोर्ट साइड फोटो भी जरूर साथ रखें। रजिस्ट्रेशन या इंटरव्यू राउंड में आपको इसकी जरूरत पड़ सकती है। इस जॉब फेयर से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार बिहार रोजगार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!