ठगों का ‘रिवाइवल वर्ल्ड’, 65 की उम्र में 25 का दिखने की चाहत, झांसे में लेकर बुजुर्ग महिला से 35 करोड़ की ठगी

ठगों का ‘रिवाइवल वर्ल्ड’, 65 की उम्र में 25 का दिखने की चाहत, झांसे में लेकर बुजुर्ग महिला से 35 करोड़ की ठगी

 

जवान दिखने की चाहत किसे नहीं होती, लेकिन कई बार यही चाहत जी का जंजाल बन जाती है. इसी तरह की चाहत रखने वालों से उनकी मुरादें पूरी करने का झांसा देकर जालसाजों ने करीब 35 करोड़ की ठगी की है. मामला उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर का है. यहां जालसाजों ने पिछले दिनों ढलती उम्र में भी जवान बनाने की स्कीम शुरू की थी. स्कीम का नाम रखा था रिवाइवल वर्ड. स्कीम के तहत दावा किया था कि लोगों को इजरायल के वैज्ञानिकों द्वारा प्रेसराइज ऑक्सीजन चैंबर और मशीन दिया जाएगा.

इसका प्रचार इस प्रकार किया गया किया लोग फंसते चले गए. अब इन्हीं में से एक 65 साल की अमीर महिला रेनू चंदेल ने पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में शिकायत दी है. इस करोड़पति महिला ने पुलिस को बताया कि वह 65 वर्ष की हो चुकी है, लेकिन उसे झांसा दिया गया था कि इस तकनीक के इस्तेमाल से वह 25 साल की दिखेंगी. जालसाजों ने ऑफर दिया था कि यह मशीन खरीदने पर आकर्षक गिफ्ट हैंपर भी मिलेगा. पीड़ित महिला के मुताबिक वह झांसे में आ गई और आरोपियों के कहने पर उन्हें पैसा दे भी दिया.

विदेश भागने की फिराक में आरोपी

आखिर में जब उन्हें ना तो मशीन मिली और ना ही पैसा वापस मिला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दी है. पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलकर शिकायत देते हुए बताया कि आरोपियों ने लोगों को झांसा देने के लिए नकली प्लांट भी लगाया है. कहा कि आरोपियों ने दर्जनों लोगों को जाल में फंसाया है और अब वह देश छोड़ कर भागने की फिराक में हैं. इस शिकायत के आधार पर किदवई नगर थाना पुलिस ने आरोपियों केखिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

स्वरुप नगर के रहने वाले हैं आरोपी

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि जालसाजों ने उनके साथ 35 करोड़ की ठगी एक साल में की है. हालांकि इसमें से पौने दो लाख रुपए आरोपियों ने वापस भी किए थे. पीड़िता के मुताबिक स्वरूप नगर में प्रभु महिमा अपार्टमेंट में किराए पर रहने वाले राजीव कुमार व उनकी पत्नी रश्मि दुबे रिवाइवल वर्ड के नाम से यह फर्जी संस्था बनाई है और इस संस्था के माध्यम से वह ठगी कर रहे हैं. उन्होंने बताया की रश्मि दुबे ने उन्हें बताया था की इजरायली वैज्ञानिकों ने 64 वर्ष से अधिक 35 लोगों को प्रेसराइज चेंबर में पांच दिन शुद्ध ऑक्सीजन दिया, जिससे तीन माह बाद उनकी उम्र 25 वर्ष हो गई थी.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!