नौतनवा: समाजवादी पार्टी ने जनहित के मुद्दों पर सौंपा ज्ञापन, 24 सितंबर को होगा विरोध प्रदर्शन

नौतनवा: समाजवादी पार्टी ने जनहित के मुद्दों पर सौंपा ज्ञापन, 24 सितंबर को होगा विरोध प्रदर्शन

प्रशांत त्रिपाठी की रिपोर्ट-

नौतनवा, महराजगंज : आज समाजवादी पार्टी की नौतनवा इकाई ने जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर उपजिलाधिकारी नौतनवा को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बैजू यादव ने जानकारी दी कि पार्टी 24 सितंबर को सुबह 11 बजे एक विशाल विरोध प्रदर्शन का आयोजन करेगी।

बैजू यादव तथा विक्रम यादव ने ज्ञापन सौपा
बैजू यादव तथा विक्रम यादव ने ज्ञापन सौपा

इस प्रदर्शन का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के नौतनवा विधानसभा अध्यक्ष विक्रम यादव, राष्ट्रीय सचिव बैजू यादव, और जिला उपाध्यक्ष राजू दुबे करेंगे। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ यह विरोध मार्च नौतनवा ठूठीबारी चौराहे से शुरू होकर तहसील परिसर तक पहुंचेगा, जहां उपजिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और प्रदेश सरकार को जनहित के मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

बैजू यादव ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों जैसे महंगाई, सड़क और बुनियादी ढांचे की स्थिति, बेरोजगारी, और सरकारी योजनाओं के उचित क्रियान्वयन को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करना है। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कदम उठाने होंगे, नहीं तो पार्टी सड़कों पर उतर कर संघर्ष करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!