प्रशांत त्रिपाठी की रिपोर्ट-
सोनौली (महराजगंज)। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेख फरेंदा के करमहिया टोले में 30 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। शव घर के बगल स्थित एक घर से मिला, इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद महिला के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और अपने पडोसी संजू देवी पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं, घटना की जांच में तेजी लाते हुए पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। नौतनवा पुलिस क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
मृतका के परिजनों का कहना है कि (जसमति) की हत्या जमीनी विवाद और पैसे की लेन-देन के चलते की गई है। मृतका के पति जितेन्द्र सहानी ने संजू देवी पर सीधा आरोप लगाया है, जिसमें पुलिस अब गहनता से जांच कर रही है।
गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं की गहराई से छानबीन की जा रही है। ग्रामीणों में इस घटना से आक्रोश और भय का माहौल है, जबकि पुलिस जल्द ही घटना की सच्चाई का पता लगाने का आश्वासन दे रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।