आसिफ नवाज की रिपोर्ट-
महराजगंज: बैरवा चंदनपुर के ग्रामीणों ने केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं सांसद पंकज चौधरी को एक ज्ञापन सौंपकर बैरवा चंदनपुर से मगराह नहर तक टूट चुकी सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामवासियों ने 2009-10 में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सड़क के पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने का जिक्र किया है। ग्रामीणों के अनुसार, लगभग 2 किलोमीटर तक यह सड़क बेहद खराब स्थिति में है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की दुर्दशा के चलते बच्चों को स्कूल आने-जाने में कठिनाई होती है, जबकि आने-जाने वाले वाहनों के लिए भी यह मार्ग खतरनाक बन गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि इस सड़क का पुनर्निर्माण कर क्षेत्र के लोगों की समस्या का समाधान किया जाए।
सांसद पंकज चौधरी को सौंपे गए ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि सड़क की खराब हालत की जांच के बाद इसे जल्द से जल्द बनाया जाए ताकि गांव के लोग सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा कर सकें।
इस मौके पर अब्दुल्लाह खान, सोहन साहनी, दिनेश प्रताप सिंह, बैजनाथ चौधरी, राकेश यादव और पवन यादव आदि तमाम ग्रामीण उपस्थित थे.