महराजगंज: गांधी जयंती पर ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

महराजगंज: गांधी जयंती पर ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

महराजगंज। गांधी जयंती को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी माध्यमिक, राजकीय, अशासकीय, और अन्य बोर्ड से संबंधित स्कूलों और महाविद्यालयों में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच संवाद, संभाषण, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य गांधी जी के आदर्शों और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जागरूकता बढ़ाना है।

जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने सभी स्कूलों और महाविद्यालयों को इस कार्यक्रम में सहभागिता करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान प्रमुख कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर दी गई है।

मुख्य कार्यक्रम:

1. वोकल फॉर लोकल पर संवाद व संभाषण कार्यक्रम
यह कार्यक्रम 28 सितंबर को गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज में आयोजित किया जाएगा, जिसमें इंटरमीडिएट के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।

2. ‘विकसित भारत 2047’ पर निबंध प्रतियोगिता
इसी दिन राजकीय बालिका इंटर कालेज में कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

3. पेंटिंग प्रतियोगिता
‘विकसित भारत 2047’ विषय पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता महराजगंज इंटर कालेज में होगी, जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।

4. आत्मनिर्भर भारत पर संभाषण प्रतियोगिता
30 सितंबर को स्नातक और परास्नातक स्तर के विद्यार्थियों के बीच इस विषय पर संभाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता कौशल किशोर तेज प्रताप महाविद्यालय बागापार, गुरु गोरक्षनाथ महाविद्यालय जोगिया, और सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय परतालव में होगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि इन प्रतियोगिताओं में किसी भी स्कूल के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं, हालांकि उनकी कक्षाओं की बाध्यता का पालन अनिवार्य है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में गांधी जी के विचारों और आत्मनिर्भरता के सिद्धांतों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा।

इस सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों को रचनात्मक गतिविधियों में शामिल करना है, बल्कि देश के विकास और आत्मनिर्भरता के विषयों पर उनका दृष्टिकोण विकसित करना भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!