भगवानपुर/महराजगंज। नौतनवा क्षेत्र के मिश्रवलिया बाजार से निकलने वाली लोक निर्माण विभाग की सड़क लगातार भारी बारिश होने के कारण गंगापुर गांव के पास टूटकर ध्वस्त हो गई है। सम्पर्क मार्ग टूटने से आधा दर्जन से ज्यादा गांवों का रास्ता बन्द हो गया है। लोग चार किमी की दूरी तय कर दूसरे रास्ते से घूमकर रतनपुर ब्लाक मुख्यालय व मिश्रवलिया बाजार आ-जा रहे हैं।
नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर के मिश्रवलिया बाजार से एक पीड्ब्लूडी सड़क निकली है, जो गंगापुर, बैकुंठपुर, गुप्तारदास टोला, गंगापुर परती, विशेषर टोला, हरलालगढ, मिश्रा टोला व खानडीह गांवों को जोड़ती है। इन गांवों का यही मुख्य मार्ग है, जिसके रास्ते लोग, मिश्रवलिया बाजार, ब्लाक मुख्यालय व रतनपुर सीएचसी पर आते जाते हैं।
कुछ दिन पहले जल जीवन मिशन के कर्मचारियों द्वारा पानी सप्लाई के लिए गड्ढा खोदकर पाइप डाली गई थी। गड्ढा खोदने से गंगापुर गांव के पास पानी का रिसाव होने के कारण सड़क धीरे-धीरे टूटने लगी थी। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने पीड्बलूडी विभाग के कर्मचारियों से की थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इधर गुरुवार की रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शनिवार को सड़क धंस गई और टूटकर पूरी तरह से ध्वस्त हो गई।
ग्रामीण बाबूलाल यादव, पप्पू यादव, रामदीन यादव, नन्द किशोर, बनवारी, रामकेश साहनी, राममूरत यादव, सुरेश, सीताराम, पन्नेलाल, गौरी, रामकेवल, राजू साहनी, ब्रह्मानन्द राजभर आदि लोगों का कहना है कि चौराहे तक पहुंचने के लिए चार किमी की दूरी तय करने की मजबूरी हो गई है। रोहिन नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे सड़क के नदी में विलीन होने का खतरा हो गया है।