महराजगंज: जिले के घुघली ब्लॉक स्थित भैंसी गांव में एक राइस मिल से भारी मात्रा में सरकारी बोरे और खाद्यान्न बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को की गई, जब उन्हें जनता दर्शन में अवैध भंडारण की शिकायत मिली थी। छापेमारी के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में प्रयोग होने वाली 2977 बोरियां और 1090 प्लास्टिक के बोरे मिले। इस मामले में अब दो आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
डीएम को मिली थी शिकायत
डीएम को जनता दर्शन के दौरान सूचना मिली थी कि घुघली के भैंसी गांव स्थित एक राइस मिल में अवैध रूप से सरकारी खाद्यान्न का भंडारण किया जा रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी विवेक सिंह के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया, जिसे तुरंत मौके पर भेजा गया।
राइस मिल पर छापेमारी
जांच टीम जब राइस मिल पहुंची तो वहां भारी मात्रा में सरकारी बोरे और खाद्यान्न पाया गया। बोरों की गिनती के बाद सार्वजनिक वितरण प्रणाली में प्रयोग होने वाले 2977 बोरे और 1090 प्लास्टिक के बोरे बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान मिल के प्रतिनिधि इस भंडारण के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। टीम ने चावल का विश्लेषण करने के बाद पाया कि यह चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए ही था।
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
अवैध भंडारण के आरोप में जांच टीम अब दो आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। यह कानून उन व्यक्तियों पर लागू होता है, जो अवैध रूप से खाद्यान्न या अन्य आवश्यक वस्तुओं का भंडारण करते हैं।
इस सम्बन्ध में डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह ने कहा, “अवैध भंडारण की शिकायत के आधार पर जांच टीम ने राइस मिल में छापा मारा, जिसमें पीडीएस के 2977 बोरे और 1090 प्लास्टिक के बोरे मिले। अवैध भंडारण के आरोप में केस दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।”