आनन्द श्रीवास्तव की रिपोर्ट-
खनुआ/महराजगंज। नायब तहसीलदार नौतनवा सौरभ कुमार श्रीवास्तव और खनुआ चौकी प्रभारी अभय कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में एसएसबी खनुआ की संयुक्त टीम ने खनुआ गांव के पास एक नवनिर्मित मकान पर छापेमारी कर तस्करी के भारी मात्रा में सामान बरामद किया।
मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में 55 बोरी चीनी, 14 बैग चायपत्ती, 10 बोरी सोयाबीन, 5 गत्ता काजू, और 14 गत्ता चिप्स लावारिस अवस्था में पाए गए। यह तस्करी का सामान मकान में बिना किसी देख-रेख के रखा गया था, जिसे तत्काल बरामद कर लिया गया।
छापेमारी में नायब तहसीलदार के साथ खनुआ चौकी पुलिस और एसएसबी की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सत्यनारायण, कांस्टेबल अवनीश यादव, अमरेश राय तथा एसएसबी बीओपी खनुआ के एएसआई जीडी विजय कुमार, जीडी गुम्मडी सिट्टी बाबू, और बलराम यादव शामिल थे।
बरामद किए गए सामान को कानूनी प्रक्रिया के तहत अग्रिम कार्रवाई के लिए नौतनवा कस्टम को सौंप दिया गया है।