महराजगंज। जनपद के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाला महराजगंज महोत्सव इस बार भव्यता के अलावा विशेषता समेटे हुए संपन्न होगा। एक अक्तूबर से लेकर तीन अक्तूबर तक चलने वाले इस महोत्सव की रुपरेखा सक्षम अधिकारियों ने मंत्रणा के बाद निर्धारित कर दिया है।
सभी तरह के कार्यक्रमों के लिए दिन व समय सीमा तय की जा चुकी है। स्टार कलाकारों की बात करें तो पहली रात्रि को मोनाली ठाकुर का कार्यक्रम रखा गया है जो रात्रि 9 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक चलेगा। दूसरी रात्रि को इसी समय पर पंजाबी पार्श्व गायक बी प्राक के हवाले मंच रहेगा।
महोत्सव की तीसरी व अंतिम रात्रि को खास और यादगार बनाने की तैयारी भी है। मनोज तिवारी मृदुल का कार्यक्रम इसी रात को रखा गया है। विज्ञान माडल प्रदर्शनी के लिए पीजी कालेज के बगल गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज का मैदान तय किया गया है।
नगर पालिका की अध्यक्ष डाॅ. पुष्पलता मंगल ने महोत्सव के आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियां परखीं। अपर जिलाधिकारी डाॅ. पंकज वर्मा ने कार्यक्रम स्थल पर बिजली से संबंधित कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।महराजगंज महोत्सव में उद्यान विभाग की ओर से फ्लावर शो का आयोजन किया जाएगा।