महराजगंज। हत्या के प्रयास और गोकशी जैसे गंभीर अपराधों में लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को आखिरकार फरेंदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह अपराधी कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश करने की तैयारी की है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशानुसार रविवार को फरेंदा थाना पुलिस ने इस इनामी अपराधी जिबरील अंसारी को गिरफ्तार किया। जिबरील अंसारी वर्ष 2019 से हत्या के प्रयास, गोवध निवारण अधिनियम, और पशुक्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
आरोपित की पहचान और गिरफ्तारी-
आरोपित की पहचान जिबरील अंसारी पुत्र लियाकत अंसारी के रूप में की गई है, जो मूल रूप से शिवपुर बाजार (बुजुर्ग), थाना कसया, जनपद कुशीनगर का रहने वाला है। हालांकि, हाल के दिनों में वह घोरघटिया, थाना कुबेरस्थान, जनपद कुशीनगर में निवास कर रहा था।
फरेंदा पुलिस ने उसे धानी ढाला कस्बे के पास रविवार की दोपहर गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी में एसआई रणविजय वर्मा और कांस्टेबल नवनीत यादव की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अब आरोपित के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।