निचलौल/महराजगंज। क्षेत्र अंतर्गत निचलौल वन रेंज के पास बुधवार शाम करीब पांच बजे एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव एक गड्ढे में पड़ा हुआ था, जिसे कुछ ग्रामीणों ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी।
जानकारी के अनुसार, कुछ स्थानीय लोग किसी काम से निचलौल वन रेंज के जंगल की ओर जा रहे थे। जब वे जंगल के पास पहुंचे, तो उन्होंने एक गड्ढे में युवक का शव देखा। यह देखकर वे हैरान रह गए और तुरंत गांव वालों को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गौरव कन्नौजिय के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने गड्ढे से शव को बाहर निकाला और शिनाख्त के प्रयास शुरू किए, लेकिन अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने शव की पहचान कराने के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी युवक की पहचान नहीं कर पाया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है, और लोग युवक की मौत को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं।