सोनौली (महराजगंज)। दशहरे के त्योहार के पहले सोनौली बाजार में खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जिससे बाजार की रौनक तो बढ़ी है, लेकिन साथ ही जाम की समस्या ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को परेशान कर दिया है। सोमवार को कस्बे के मुख्य मार्ग और लिंक एसएसबी रोड पर छोटे-बड़े वाहनों की अधिकता से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके कारण स्थानीय लोगों व यात्रियों में नोकझोंक होती रही।
कस्बे के रामजानकी मंदिर से कस्टम बैरियर तक पहुंचने में लोगों को दो घंटे से भी अधिक का समय लग रहा है। मुख्य मार्ग पर मालवाहक ट्रक, कारें और दुकानों के सामने खड़े छोटे वाहन और बेतरतीब पार्क की गईं बाइक जाम का मुख्य कारण बने हुए हैं। कई दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे ही स्टाफ की गाड़ियां खड़ी कर रखी हैं, जिससे समस्या और बढ़ गई है।
स्थानीय व्यापारी ने बताया कि नेपाल में दशहरा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, जिसके लिए बड़ी संख्या में ग्राहक खरीदारी करने सोनौली पहुंच रहे हैं। भारत-नेपाल को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग, नेशनल हाईवे 24 पर नेपाल से आने वाले ग्राहकों और उनके वाहनों के साथ-साथ ट्रकों की भीड़ के कारण नो मेंस लैंड से लेकर रामजानकी चौक, टेंपो स्टैंड, और मंगल बाजार तक जाम की स्थिति बनी हुई है।
सड़कों पर सबसे अधिक संख्या ई-रिक्शा और अनियंत्रित तरीके से चल रहे टैक्सियों की है, जिससे जाम की समस्या और गंभीर हो गई है। इस जाम से निपटने के लिए कोई भी पुलिस कर्मी मौके पर नजर नहीं आया, जिससे यात्री और स्थानीय लोग परेशान होते रहे।