महराजगंज समाचार: नेपाल के भैरहवा में महराजगंज की युवती के साथ दुष्कर्म, चार भारतीय और दो नेपाली युवक गिरफ्तार

महराजगंज समाचार: नेपाल के भैरहवा में महराजगंज की युवती के साथ दुष्कर्म, चार भारतीय और दो नेपाली युवक गिरफ्तार

सोनौली/महराजगंज: नेपाल के भैरहवा में एक होटल में महराजगंज जिले की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवती के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। घटना के बाद नेपाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार भारतीय और दो नेपाली युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

युवती के साथ हुई घटना

महराजगंज की रहने वाली यह युवती किसी काम से नेपाल के भैरहवा स्थित एक होटल में पहुंची थी। वहां उसे चार भारतीय और दो नेपाली युवक मिले। बताया जा रहा है कि दोनों नेपाली युवकों ने युवती के साथ मारपीट भी की। होटल के मैनेजर ने घटना की सूचना नेपाल पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

सभी छह युवकों पर दुष्कर्म का आरोप

पुलिस के आने पर युवती ने आरोप लगाया कि होटल में मौजूद सभी छह युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती की शिकायत पर नेपाल पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की पहचान

नेपाल के भैरहवा डीएसपी मनोहर श्रेष्ठ के अनुसार, दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किए गए चार भारतीयों में महराजगंज जिले के अफरोज (36), शालू खान (27) और अतर रजा (31) शामिल हैं। वहीं, बदलू खान गोरखपुर जिले का निवासी है। इसके अलावा नेपाल के ओम सतिया गांव पालिका के शाहरुख तेली (32) और अकबर खान (25) को भी गिरफ्तार किया गया है।

 पुलिस जांच में जुटी

नेपाल पुलिस ने सभी छह आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। डीएसपी मनोहर श्रेष्ठ ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है और सभी आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!