महराजगंज: सोनौली पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने नेपाल सीमा पर चीनी की तस्करी को किया नाकाम

महराजगंज: सोनौली पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने नेपाल सीमा पर चीनी की तस्करी को किया नाकाम

आसिफ नवाज की रिपोर्ट-

महराजगंज। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चल रही अवैध तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सोनौली पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। 25 सितंबर को खुनुवा गांव के पश्चिम आम के बाग के पास से पुलिस ने 33 बोरी भारतीय चीनी की तस्करी का भंडाफोड़ किया।

इस अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि खुनुवा गांव के पश्चिमी आम के बाग के पास चीनी की तस्करी होने वाली है। इसके बाद पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने इलाके में छापेमारी कर 33 बोरी भारतीय चीनी बरामद की, जिसे अवैध रूप से नेपाल ले जाया जा रहा था।

इस बरामदगी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 113 कस्टम अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बरामदगी का विवरण:
– बरामद वस्तु: 33 बोरी भारतीय चीनी
– घटनास्थल: खुनुवा गांव के पश्चिम आम के बाग के पास

इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
1. एसआई अभय कुमार उपाध्याय (चौकी प्रभारी खुनुवा)
2. हेड कांस्टेबल सत्यनारायण प्रसाद
3. हेड कांस्टेबल सत्यनारायण प्रसाद
4. हेड कांस्टेबल अशोक कुमार
5. कांस्टेबल बृजेश कुमार
6. कांस्टेबल सत्यनारायण राय

SSB टीम:
1. एएसआई जीडी अंगूच्छा
2. कांस्टेबल जीडी अनिर्मेश सरकार
3. कांस्टेबल जीडी अजीत कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!