भारत का वांटेड जाकिर नाइक पाकिस्तान में बनेगा मेहमान, करेगा ‘ज्ञान की बातें’

भारत का वांटेड जाकिर नाइक पाकिस्तान में बनेगा मेहमान, करेगा ‘ज्ञान की बातें’

 

हमेशा अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाला इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक जिसके खिलाफ भारत ने मनी लॉन्ड्रिंग और भड़काऊ भाषण देने के चलते UAPA के तहत केस भी दर्ज किया हुआ है. अब उसी इस्लामिक उपदेशक को पाकिस्तान में आमंत्रित किया जा रहा है.

जाकिर नाइक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्टर शेयर करके जानकारी दी कि वो और उनका बेटा शेख फारिक नाइक पाकिस्तान सरकार के निमंत्रण पर पाकिस्तान में स्पीच देंगे. उन्होंने बताया कि वो और उनका बेटा पाकिस्तान के तीन शहरों में स्पीच देंगे. वो कराची में 5-6 अक्तूबर, लाहौर में 12-13 अक्तूबर और इस्लामाबाद में 19-20 अक्टूबर को जनता को संबोधित करेंगे.

भारत वापस आने को लेकर क्या कहा?

हाल ही में जाकिर नाइक ने पाकिस्तान के एक यूट्यूबर के पॉडकास्ट में भारत वापस आने से लेकर, खुद पर लगे हुए आरोप और पीएम मोदी तक को लेकर बातचीत की. जाकिर नाइक आरोपों के चलते साल 2016 में भारत से मलेशिया चला गया था.

Zakir Naik

जाकिर नाइक ने शेयर किया पोस्टर

जब नाइक से भारत वापस आने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा, भारत जाना तो बहुत आसान है, लेकिन वहां से बाहर निकलना मुश्किल है. जब मैं भारत जाऊंगा तो रेड कॉर्पेट बिछा दिया जाएगा और कहा जाएगा कि अंदर आओ और जेल में बैठो. साथ ही इस्लामिक स्कोलर ने कहा, उनकी लिस्ट में नंबर वन आतंकी तो मैं ही हूं.”

“मेरे ऊपर कई आरोप दर्ज”

जाकिर नाइक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर कहा, मेरे ऊपर काफी इल्जाम लगाए गए हैं, लेकिन एक भी आरोप साबित नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा, मेरे ऊपर आरोपों की शुरुआत बांग्लादेश के हमले से हुई. 1 जुलाई 2016 में आतंकी हमला हुआ था, इस हमले में 4-5 आतंकी शामिल थे. एक आतंकी मेरे फैसबुक का फॉलोअर था और इसी पर आरोप लगाया गया था कि मुझसे प्रेरित होकर उसने आतंकी हमला किया. जाकिर नाइक ने पीएम मोदी को लेकर कहा, अभी तक तो 10 साल उनके बहुत अच्छे थे, लेकिन इस लोकसभा चुनाव में उनकी लोकप्रियता कम हो गई.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!