वॉशिंगटन: अंतरिक्ष में चंद्रमा तो आप सबने देखा होगा, लेकिन जल्द ही धरती को एक नया चंद्रमा मिलने जा रहा है। वैज्ञानिकों ने इसे 2024 PT5 नाम दिया है। हालांकि, चंद्रमा की तरह हमेशा के लिए पृथ्वी के साथ नहीं रहेगा। यह क्षुद्रग्रह एक मिनी मून होगा, जो लगभग दो महीने तक पृथ्वी की परिक्रमा करेगा और उसके बाद यह अपने मूल गुरुत्वाकर्षण पर वापस लौट जाएगा। नासा ने जानकारी दी है कि इस क्षुद्रग्रह को धरती से कब देखा जा सकेगा।अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी के रिसर्च नोट्स में सबसे पहले इस मिनी मून के बारे में बताया गया था। इसमें कहा गया था कि क्षुद्रग्रह 2024 PT5 29 सितम्बर (रविवार) से 25 नवम्बर के बीच लगभग दो महीने तक पृथ्वी की परिक्रमा करेगा। वहीं, नासा की गणना के अनुसार, अंतरिक्ष में दिलचस्पी रखने वाले 29 सितम्बर को इसे देख सकेंगे।
कैसे आएगा नजर?
मिनी-मून को नंगी आंखों से नहीं देखा जा सकता है। यह बहुत छोटा है और धुंधली चट्टानों से बना है। यहां तक कि इसी घरेलू दूरबीनों से भी देखना मुश्किल होगा। इसे देखने के लिए खगोलीय उपकरणों की जरूरत होगी। खगोलशास्त्री डॉ. जेनिफर मिलार्ड ने बीबीसी के टुडे प्रोग्राम में बताया कि ‘पेशेवर दूरबीनें ही इसे पकड़ पाएंगी। इसलिए आप इसकी बहुत सारी शानदार तस्वीरें ऑनलाइन देख सकेंगे।’
नासा के जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी होराइजन्स सिस्टम से उपलब्ध नवीनतम डेटा के अनुसार, ‘क्षुद्रग्रह की तस्वीरें 29 सितम्बर को दोपहर 3.54 बजे (अमेरिका के स्थानीय समयानुसार) मिलनी शुरू होंगी और 25 नवम्बर को 11.43 पर यह दिखना समाप्त होगा।’ स्पेस डॉट कॉम ने यह जानकारी दी है।
7 अगस्त को पहली बार चला पता
क्षुद्रग्रह को सबसे पहले नासा के एस्टेरॉयड अलर्ट सिस्टम (ATLAS) ने 7 अगस्त को देखा था। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह क्षुद्रग्रह 33 फीट (10 मीटर) चौड़ा है। यह क्षुद्रग्रह अर्जुन एस्टेरॉयड बेल्ट से आता है, जो अंतरिक्ष चट्टानों का एक विविध समूह है, जो हमारे ग्रह के करीब सूर्य की परिक्रमा करता है।
मिलार्ड ने बताया कि एस्टेरॉयड 2024 PT5 29 सितम्बर को कक्षा में प्रवेश करेगा और 25 नवम्बर को इसके निकलने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि यह हमारे ग्रह की पूरी परिक्रमा नहीं करेगा। यह बस अपनी कक्षा को बदलने जा रहा है। हमारा ग्रह इसे थोड़ा मोड़ देगा और फिर यह अपने आनंदमय रास्ते पर आगे बढ़ जाएगा।