नई दिल्ली: जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग हासिल की थी, वैसी रफ्तार वो शनिवार और रविवार को जारी नहीं रख पाई है. ‘देवरा’ को लेकर पिछले काफी वक्त से बज़ बना हुआ था. इसका फायदा फिल्म को पहले दिन मिला भी, लेकिन दूसरे ही दिन फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट आई. उम्मीद थी कि फिल्म तीसरे दिन यानी रविवार को छप्परफाड़ कमाई करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जूनियर एनटीआर की ‘देवरा: पार्ट 1’ ने पहले दिन 82.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, पर तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म उसका आधा भी नहीं कमा पाई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन 40.3 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. फिल्म के तेलुगु वर्जन ने 27.65 करोड़, हिंदी ने 11 करोड़, कन्नड़ ने 0.35 करोड़, तमिल ने 1.05 करोड़ और मलयालम ने 0.25 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. ये कमाई के शुरुआती आंकड़े हैं. फाइनल आंकड़े इससे कुछ अलग हो सकते हैं.
देवरा के पहले वीकेंड की कमाई
‘देवरा: पार्ट 1’ से मेकर्स को खूब उम्मीदें रही होंगी. फैन्स को भी लग रहा था कि ये फिल्म कई पुराने रिकॉर्ड्स को धराशाई कर देगी. पर ऐसा हुआ नहीं है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर पांचों भाषाओं में कुल मिलाकर 161 करोड़ रुपये का ही बिज़ेनस किया है. पहले दिन देवरा के तेलुगु वर्जन ने 73.25 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन दूसरे 27.55 करोड़ ही कमा सकी. हालांकि तीनों दिन हिंदी वर्जन की कमाई का ग्राफ बढ़ता दिखा है. पर साउथ में फिल्म की कमाई का ग्राफ मेकर्स को पसंद नहीं आने वाला.
देवरा का निर्देशन कोरताला शिवा ने किया है. फिल्म में सैफ अली खान विलेन की भूमिका में हैं. इसमें जूनियर एनटीआर डबल रोल में हैं. उन्होंने देवरा और देवरा के बेटे वारा का किरदार निभाया है. अभी फिल्म का पहला पार्ट ही रिलीज़ हुआ है. पहले पार्ट में जान्हवी कपूर का स्क्रीन स्पेस काफी कम है, मगर कहा जा रहा है कि दूसरे पार्ट में जान्हवी का रोल काफी मजबूत होगा. फिल्म का दूसरा पार्ट एक से डेढ़ साल में आने की उम्मीद है.