कुमारी शैलजा को मासनिक रूप से प्रताड़ित कर रही कांग्रेस…नायब सैनी का बड़ा आरोप

कुमारी शैलजा को मासनिक रूप से प्रताड़ित कर रही कांग्रेस…नायब सैनी का बड़ा आरोप

हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. नायब सैनी ने शनिवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने कुमारी शैलजा के साथ धोखा किया है. कुमारी शैलजा एक बड़ी नेता हैं, लेकिन कांग्रेस कुमारी शैलजा को न केवल धोखा दिया है, बल्कि मानसिक रूप से प्रताड़ित भी कर रही है. कांग्रेस ने उनको सम्मान नहीं दिया है. कांग्रेस ने उनके साथ वही किया जो पहले अशोक तंवर के साथ किया था.

इसके साथ ही नायब सिंह सैनी ने आरक्षण को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस आरक्षण को समाप्त करना चाहती है, क्योंकि आरक्षण का विरोध उसके डीएनए में है. कांग्रेस नहीं चाहती है कि गरीबों का विकास हो और वे संविधान को कुचलने का काम कर रही है.

उन्होंने कहा किकांग्रेस ने सदा ही दलितों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है. कुमारी शैलजी सीएम बनना चाहती हैं, तो इसमें दिक्कत क्या है? कांग्रेस उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है. उनका अपमान किया जा रहा है.

कुमारी शैलजा की नाराजगी से अटकलें

कांग्रेस की हरियाणा इकाई में दरार की अफवाहों ने जोर तब पकड़ा जब राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा पार्टी के घोषणापत्र लॉन्च कार्यक्रम के दौरान शैलजा नहीं दिखीं. भूपेंद्र हुड्डा ने माना कि कुछ नेताओं की आकांक्षाएं और मतभेद हैं, लेकिन पार्टी एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ रही है. तब से भाजपा लगातार कुमारी शैलजा को को लेकर हमला बोल रही है.

इस बीच, कुमारी शैलजा को पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा में शामिल होने का न्योता दिया है. बता दें कि कुमारी शैलजा कांग्रेस में सबसे वरिष्ठ दलित चेहरों में से एक है और कई विधानसभा क्षेत्रों पर उनका प्रभाव माना जाता है.

कुमारी शैलजा को लेकर खट्टर ने कही ये बात

हरियाणा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खट्टर नेक हा कि उनकी एक दलित बहन का कांग्रेस ने अपमान किया है और उसके साथ दुर्व्यवहार किया है. वह घर पर बैठी है, लेकिन गांधी परिवार और हुड्डा को शर्म भी नहीं आती है. उन्होंने कहा कि यदि शैलजा पार्टी में शामिल होती हैं तो वह उनका स्वागत करेंगे.

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया है. सभी राजनीतिक पार्टी के नेता चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में कुमारी शैलजा की अनुपस्थिति ने कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है और भाजपा इसे लेकर लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रही है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!