Amazon Sale 2024: 60% तक सस्ते मिल रहे ये 5 Geysers, सर्दियों का कर लें इंतजाम

Amazon Sale 2024: 60% तक सस्ते मिल रहे ये 5 Geysers, सर्दियों का कर लें इंतजाम

Amazon Sale 2024: सर्दियों में अगर नया Geyser खरीदने का प्लान है तो अभी Amazon Great Indian Festival Sale में नया Water Heater खरीद लीजिए. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेजन सेल में 3 लीटर, 5 लीटर, 15 लीटर, 25 लीटर और 50 लीटर वाले मॉडल्स को भी बंपर डिस्काउंट पर बेचा जा रहा हैं. सेल में इन मॉडल्स पर 60 फीसदी तक की बचत का बढ़िया मौका है.

ध्यान दें कि इन सभी मॉडल्स पर प्रोडक्ट डिस्काउंट के अलावा आप लोगों को नो कॉस्ट ईएमआई और बैंक कार्ड डिस्काउंट का भी फायदा मिलेगा. बैंक कार्ड डिस्काउंट का फायदा अगर आपको मिल जाता है तो इन मॉडल्स को आप बहुत ही कम कीमत में खरीद पाएंगे.

Amazon Sale Deals: गीजर पर मिल रही छूट

Havells 3 Litre Instant Water Heater: 5 साल टैंक और 2 साल प्रोडक्ट वारंटी के साथ आने वाले इस 3 लीटर गीजर को 50 फीसदी डिस्काउंट के बाद 2799 रुपये में बेचा जा रहा है. इस प्रोडक्ट की एमआरपी 5575 रुपये है.

Crompton 5 Litre Instant Water Heater Price: 5 लीटर वाला ये गीजर एडवांस्ड 4 लेवल सेफ्टी फीचर के साथ आता है. 55 फीसदी छूट के बाद अमेजन सेल में इस गीजर को आप लोग 3299 रुपये (एमआरपी 7299 रुपये) में खरीद सकते हैं. इस प्रोडक्ट के साथ आप लोगों को 2 साल प्रोडक्ट, 3 साल एलीमेंट और 7 साल की टैक वारंटी मिलेगी.

Bajaj 15 Litre Water Heater Price: 1 साल प्रोडक्ट और 5 साल की टैंक वारंटी के साथ आने वाले इस बजाज गीजर को अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 60 फीसदी डिस्काउंट के बाद 5299 रुपये (एमआरपी 13,150 रुपये) में बेचा जा रहा है.

Crompton 25 Litre Geyser Price: अमेजन सेल में 25 लीटर वाला ये गीजर आप लोगों को 37 फीसदी छूट के बाद 5 हजार 999 रुपये (एमआरपी 9,500 रुपये) में मिल जाएगा. इस गीजर की 2 साल प्रोडक्ट और 5 साल टैक वारंटी मिलती है.

Bajaj 50 Litre Geyser Price: 5 स्टार रेटिंग के साथ आने वाले इस गीजर के साथ 2 साल की प्रोडक्ट वारंटी मिलती है. अमेजन सेल में आप लोग इस 50 लीटर वाले गीजर को 46 फीसदी डिस्काउंट के बाद 12 हजार 999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!