सुल्तानपुर: आभूषण की दुकान में डकैती के मामले में आरोपी मंगेश यादव की मां ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में याचिका दायर कर सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या, हत्या के षड्यंत्र के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
सीजेएम अदालत ने मामले में 11 अक्टूबर को बुक्सा थाना प्रभारी से रिपोर्ट देने को कहा है। थाना बुक्सा के अंतर्गत अगरौरा गांव की निवासी महिला शीला देवी ने अधिवक्ता समर बहादुर यादव और ऋषि चंद्र यादव के माध्यम से सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ के प्रभारी डीके शाही और अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या व हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए अदालत में याचिका दायर की है। महिला ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि 2 सितंबर 2024 की रात दो बजे चार-पांच पुलिस कर्मी उसके घर आए और उसके बेटे मंगेश यादव को जगाकर ले गए।
महिला ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने घर से ले जाकर गोली मारकर उसके बेटे की हत्या कर दी। यादव की मौत के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है।