Aishwarya Rai’s First Hit Film: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपने निजी रिश्ते को लेकर हर किसी की नजरों में बने हुए हैं. न तो कपल तलाक की खबरों पर आकर कोई चुप्पी तोड़ रहा है और ना ही इन खबरों को गलत ठहरा रहा है. ऐसे में ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों से बाजार भरा हुआ है. हर कोई अपनी-अपनी थ्योरी लगाता हुआ नजर आ रहा है. कोई कह रहा है प्रॉपर्टी का मामला है, तो किसी का कहना है कि बच्चन परिवार और ऐश्वर्या के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं. हालांकि सच्चाई फिलहाल कोई नहीं जानता है. खैर, ऐश्वर्या के करियर पर गौर करें, तो उनकी पहली हिट फिल्म सलमान खान (Salman Khan) के साथ ‘हम दिल दे चुके सनम’ थी.
संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और सलमान खान को पहली बार बतौर जोड़ी बड़े पर्दे पर पेश किया था. इस फिल्म के सेट से जुड़े तमाम किस्से हैं, जिनमें से एक आज हम आपको बताने जा रहे हैं. बैक-टू-बैक दो फ्लॉप फिल्में देने के बाद ऐश्वर्या ने ठान लिया था कि उन्हें कितनी भी मेहनत क्यों न करनी पड़े वो हार नहीं मानेंगी. उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया. यूं तो ऐश्वर्या से पहले भंसाली ने अपनी इस फिल्म के लिए मनीषा कोइराला को लेने का मन बनाया था. लेकिन उनके मना करने के बाद ऐश्वर्या की पिक्चर में एंट्री हुई.
चिलचिलाती गर्मी में रेत पर नंगे पांव चली थीं ऐश्वर्या
इस फिल्म में ऐश्वर्या को नंदिनी के किरदार में दिखाया गया है. फिल्म के एक सीन में आपने देखा होगा कि नंदिनी रेत पर नंगे पांव चलती हुई नजर आती हैं. लेकिन कम लोग ये बात जानते हैं कि चिलचिलाती गर्मी में वो रेत बहुत गर्म थी, उसपर नंगे पांव चल पाना किसी के लिए भी आसान नहीं था. उस वक्त तापमान भी 35 डिग्री था. ऐश्वर्या राय के शूटिंग के दौरान पांव तक जल गए थे. लेकिन उन्होंने अपने इस सीन को शानदार तरीके से पूरा किया. भंसाली भी ऐश्वर्या से काफी खुश हो गए थे.
सूजे हुए पैरों के साथ शूट किया था ‘निम्बोड़ा’ गाना
‘हम दिल दे चुके सनम’ का हिट गाना ‘निम्बोड़ा’ तो सभी ने सुना होगा. ऐश्वर्या की खूबसूरती और डांस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर झूमर गिर गया था, जिसके चलते ऐश के पैर पर भी चोट आई थी. ऐश्वर्या का पैर पूरी तरह से सूज गया था. इस बात का खुलासा दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान ने किया था. उन्होंने बताया था कि इस डांस के दौरान ऐश्वर्या ने बहुत मेहनत की थी. उनके हाथ-पैर तक छिल गए थे, लेकिन उन्होंने किसी से शिकायत तक नहीं की थी.
‘हम दिल दे चुके सनम’ का बजट और कमाई
25 साल पहले आई ‘हम दिल दे चुके सनम’ को संजय लीला भंसाली ने 16 करोड़ के बजट में बनाया था. इस फिल्म ने रिलीज के साथ हर किसी का दिल जीत लिया था. बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान और ऐश्वर्या राय की इस पिक्चर ने 52 करोड़ की शानदार कमाई की थी. इसी फिल्म के सेट पर सलमान खान को ऐश्वर्या राय से प्यार भी हुआ था. दोनों एक-दूसरे के करीब आए और दोनों के प्यार के चर्चे हर तरफ छाने लगे थे.