बभनौली-नटवा सड़क निर्माण को वन विभाग ने फिर रोका

बभनौली-नटवा सड़क निर्माण को वन विभाग ने फिर रोका
महराजगंज: बांकी रेंज के जंगल में बभनौली-नटवा मार्ग की सड़क का निर्माण कार्य वन विभाग ने फिर रोक दिया। निर्माण कार्य रोके जाने से काफी संख्या में लोग मौके पर हकीकत जानने पहुंच गये।

पनियरा-भटहट मार्ग की 15 किमी सड़क का निर्माण कार्य दो वर्ष पूर्व पूरा हुआ था। लेकिन बांकी रेंज के जंगल में लगभग तीन किमी सड़क अधूरी रह गई। यह गड्ढे तब्दील हो गई थी। लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लोगों की काफी मांग के बाद 30 अगस्त को विधायक ज्ञानेंद्र सिंह की मौजूदगी में जंगल में निर्माण कार्य शुरू हुआ। अब वन विभाग ने फिर से रोक दिया है। इस बाबत गोरखपुर वन प्रभाग के डीएफओ विकास यादव का कहना है कि जितनी पुरानी सड़क थी, उतनी बन गई है। पूरे जंगल में सड़क नहीं बन सकती है। सात मीटर चौड़ी सड़क बनाने की एनओसी नहीं है। वहीं प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धर्मपाल सिंह ने बताया कि फाउंडेशन सात मीटर चौड़ी सड़क का बना था। तब वन विभाग ने नहीं रोका। अब रोक रहा है। इसलिए जितनी चौड़ी पुरानी सड़क थी, उतनी बना दी गई है।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!