राजस्थान का ये होटल बना है सिर्फ टेंट से, लेकिन मिल गया ‘वर्ल्ड टॉप होटल’ का खिताब

राजस्थान का ये होटल बना है सिर्फ टेंट से, लेकिन मिल गया ‘वर्ल्ड टॉप होटल’ का खिताब

 

राजस्थान में कई शहर ऐसे हैं, जहां अगर आप एक बार चले गए तो राजा-महाराजा वाला फील तो झट से आ जाता है। और यहां खड़े होटलों के तो क्या ही कहने, इनके रूम्स में पहुंचकर अमीरों वाला एहसास होने लगता है। लेकिन राजस्थान में जवाई बांध में एक ऐसा होटल है, जिसे देखकर ऐसा लगेगा कि ये भी कोई होटल है? बता दें, ये ऐसी वैसी जगह नहीं है बल्कि लग्जरी टेंट है, जिसे ‘वर्ल्ड टॉप 50 होटल’ में शामिल किया गया है।

दुनिया के टॉप 50 होटल 2024 की लिस्ट में ये एकमात्र ऐसा होटल है जिसे शामिल किया गया है। होटल की सूची में इसे 43वां स्थान मिला है, जिसे लंदन के फेमस गिल्डहॉल में प्रदर्शित किया गया था। चलिए जानते हैं इस होटल के बारे में यहां के किराए के बारे में और आसपास की कुछ जगहों के बारे में। 

सुजान जवाई के बारे में

सुजान जवाई राजस्थान के जवाई बांध में एक खूबसूरत लग्जरी होटल है। ये प्रॉपर्टी अपने प्राकृतिक वातावरण में राजस्थानी शाही अनुभव देने के लिए फेमस है। होटल को वाइड कैम्पिंग टेंट के रूप में बनाया गया है। ये जगह काफी बड़े क्षेत्र में फैली हुई है और लग्जरी को एक अलग ही रूप देती है।

 

कितने तरह के हैं यहां लग्जरी टेंट और क्या है कीमत

लग्जरी टेंट वाली इस प्रॉपर्टी में रहने की भी सुविधा है। यहां कई केटेगरी वाले सुइट हैं, जहां आप रुक सकते हैं।
टेंटेड जंगल सुइट – कीमत 70 से 1,20,000 तक
द फैमिली मछली सुइट – 1,14, 000 से 2 लाख तक
द रॉयल शेर सुइट – 1,30,000 से लेकर 2,01,000 तक
द इम्पीरियल राज बाग सुइट – 1,71,000 से लेकर 3,05,000 तक
8 साल से ऊपर बच्चों के लिए यहां अलग से बेड लगता हैं – 17 से 35 हजार तक कीमत है

 

क्या कर सकते हैं यहां

लियोपार्ड/वाइल्ड सफारी : ये इलाका तेंदुओं और कई प्रकार के पक्षियों के लिए फेमस है। यहां की स्थानीय जनता भी काफी समृद्ध और रंगीन है। जवाई की खूबसूरती का पूरा अनुभव लेने के लिए, पर्यटक सुबह-सुबह जीप सफारी पर जा सकते हैं, जो स्थानीय गाइडों के साथ होती है, ये लोग इस क्षेत्र को अंदर और बाहर दोनों जगह को अच्छे से जानते हैं।

घुड़सवारी: जवाई क्षेत्र लेपर्ड्स और पक्षियों की एक विविध रेंज का घर है। यहां घुड़सवारी भी होती है, और इस जगह को आप घोड़े पर बैठकर भी देख सकते हैं। यहां एक दर्जन से ज्यादा मारवाड़ी और कठियावाड़ी घोड़े हैं, मेहमान जवाई के मनमोहक नजारों के साथ घुड़सवारी कर सकते हैं।

 

ये एक्टिविटी भी कर सकते हैं

राबड़ी वॉक: यहां आने वाले गेस्ट राबड़ी वॉक पर भी जा सकते हैं, ये वाइल्ड वॉक सफारी गेस्ट को जंगली जगहों पर ले जाती है, जो कि राबड़ी ट्राइब द्वारा करवाई जाती है। ये लोग इन पहाड़ों पर सदियों से रह रहे हैं और ये जगहें इनके दिल के बेहद करीब है। एक्सपर्ट की मदद से गेस्ट यहां के बढ़िया फ्लोरा को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

टेम्पल ट्रेल: यहां की पहाड़ियों पर कई मंदिर हैं, जो 300 साल पुराने हैं। इन मंदिरों में आपको यहां जुड़ी हुई परम्पराएं देखने को मिलेंगी। गेस्ट यहां की आरती में शामिल हो सकते हैं और लियोपार्ड देखने का एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

 

कैसे पहुंचे सुजान जवाई राजस्थान

हालांकि ये जगह बहुत ही सुंदर जगह पर स्थित है, लेकिन फिर भी सुजान जवाई सड़क, रेल और हवाई मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है। पास के शहर जोधपुर (165 किमी) और उदयपुर (160 किमी) हैं और दोनों ही हवाई मार्ग से दिल्ली और मुंबई से काफी अच्छे से कनेक्टेड हैं और साथ ही सड़क मार्ग से राजस्थान के बाकी हिस्सों से भी।

सड़क मार्ग से
जोधपुर से, 2 घंटे और 30 मिनट की ड्राइव
उदयपुर से, 3 घंटे और 10 मिनट की ड्राइव (राणकपुर के रास्ते)

हवाई मार्ग से
दिल्ली से जोधपुर और उदयपुर दोनों के लिए रोज फ्लाइट्स जाती हैं, जिनमें उड़ान का समय लगभग 1 घंटे से 1 घंटे और 30 मिनट है।
जयपुर से उदयपुर के लिए रोज फ्लाइट्स जाती हैं, जिसमें उड़ान का समय 50 मिनट है।

ट्रेन से
जयपुर से ट्रेन, जो सुबह 08:40 बजे जयपुर से रवाना होती है और दोपहर 02:15 बजे फालना रेलवे स्टेशन पहुंचती है (कैंप से 30 मिनट की ड्राइविंग)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!